जब विवाहिता की संदिग्ध मौत पर कैबिनेट मंत्री के छलके आंसू When the cabinet minister shed tears over the suspicious death of a woman


परिजनों ने की न्याय की मांग
विशेष संवाददाता/देहरादून

डोईवाला, चांदमारी क्षेत्र में गत 21 फरवरी को एक विवाहिता का शव पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है। मृतका के परिजनों ने पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है तथा न्याय की मांग की है। कैबिनेट मंत्री तथा श्रीनगर के विधायक डा.धन सिंह रावत को जब परिजनों ने अपना दुखड़ा सुनाया, तो वे भी रो पड़े।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोईवाला के चांदमारी क्षेत्र में पुलिस ने मकान मालिक की सूचना पर गत 21 फरवरी को 30 वर्षीय काजल पत्नी अनूप कुमार का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया। मामले की जानकारी मिलने पर जब मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने मृतका की स्थितियों को लेकर कई सवाल किए। जिसके जवाब ससुराल पक्ष के लोगों के पास नहीं थे। ससुराल पक्ष के लोग मौके से 13 घंटे से नदारद थे।


मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर आए दिन काजल के साथ मारपीट, गाली-गलौच तथा अभद्र व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत से भी मुलाकात की। मृतका पर पूर्व में किए गए अत्याचारों की बानगी सुनते हुए कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत की आंखें भी छलछला गईं। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने में वे भरसक मदद करेंगे। मायके पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: