खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में आयोजित हुए। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई और इसका समापन 11 अगस्त को हुआ।
बता दें कि, विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। ओलंपिक फाइनल से अयोग्य करार दिये जाने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने खेल पंचाट (CAS) में अपील दायर कर मांग की थी, कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।
हालांकि CAS ने विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी। इसका मतलब है कि अब विनेश को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। इसकी सुनवाई पहले ही हो चुकी थी, लेकिन फैसला सुनाने की तारीख लगातार टलती जा रही थी। मगर अब इस मामले में बुधवार, 14 अगस्त को फैसला आया। CAS ने विनेश की अपील खारिज कर दी है।
CAS का क्या काम
कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट Court of Arbitration for Sport (CAS) दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है। इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है। 1984 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय निकाय काम खेल से संबंधित विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाते का काम करता है। इसका मुख्यालय लॉजेन , स्विटजरलैंड में है और इसकी अदालतें न्यूयॉर्क शहर, सिडनी और लॉजेन में स्थित हैं। अस्थायी अदालतें वर्तमान ओलंपिक मेजबान शहरों में भी स्थापित की जाती हैं।