एक की मौत, दो की हालत नाजुक
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
हल्द्वानी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। रामपुर रोड पर बीती रात दो कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे में तीन लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा रविवार रात करीब 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जयपाल (65) निवासी हल्द्वानी अपनी पत्नी रश्मि (55) के साथ कार से हल्द्वानी आ रहे थे। इस दौरान एक कार सवार युवक रुद्रपुर की तरह जा रहा था। इस दौरान रामपुर रोड पर दोनों कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में दोनों कार में सवार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान जयपाल की मौत हो गई। जबकि जयपाल की पत्नी रश्मि और अन्य घायल की हालत नाजुक बनी हुई है
हरिद्वार-नजीवाबाद राजमार्ग पर चलती कार में लगी आग
हरिद्वार-नजीवाबाद राजमार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने बीचों-बीच सड़क में कार रोककर अपनी जान बचाई। राजमार्ग पर कार में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया।
देखते ही देखते दोनों तरफ चौपहिया वाहन की लंबी कतार लग गई। आनन-फानन में पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
बता दें कि, अमरोहा यूपी से एक कार चालक देहरादून जा रहा था। जैसे ही वह चंडीदेवी मंदिर रोपवे से आगे पहुंचा उसकी कार के बोनट से धुंआ निकलने लग गया। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली। चालक ने तुरंत ही कार को बीच सड़क में रोक दिया, जिसके बाद वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया।
सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, उसके बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया। आग बुझा लेने तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग बुझा लेने के बाद श्यामपुर पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में मशक्कत करनी पड़ी।