अंकित भारती ने कांग्यात्से-01 और कांग्यात्से-02 चोटियों को फतह कर रचा इतिहास

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

दून के क्लेमेनटाउन निवासी अंकित भारती ने लद्दाख क्षेत्र की मारखा घाटी में स्थित कांग्यात्से-1 (6,400 मीटर) और कांग्यात्से-2 (6,250 मीटर) चोटियों को फतह कर इतिहास रच दिया है। लेह से छह दिन में दोनों चोटियों को फतह करने वाले अंकित पहले भारतीय बन गए हैं।

इससे पूर्व वे अफ्रीका की माउंट किलिमंजारों चोटी भी चढ़ चुके हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकित एसोसिएशन में टेक्निकल कमेटी के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

अंकित ने 14 अगस्त को लेह से समिट कैंप के लिए अपने अभियान की शुरुआत की। 17 अगस्त की सुबह उन्होंने कांग्यात्से-1 की चढ़ाई शुरू की और भारी बर्फबारी के बीच चार घंटे में चोटी पर पहुंच गए।

अगले दिन, 18 अगस्त को, उन्होंने कांग्यात्से-2 की चढ़ाई की और दोपहर 1:20 बजे तिरंगा फहराया। इस अभियान में वे दोनों चोटियों को फतह करने वाले पहले पर्वतारोही बन गए हैं।

https://regionalreporter.in/36-48-hours-duty-for-doctors-is-inhuman/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=dRl2ZUwdeBYxse5R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: