राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित हुई क्रॉस कंट्री दौड़

क्रॉस कंट्री दौड़ में निधि व सत्यम ने मारी बाजी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। खेल विभाग के तत्वाधान में बालक व बालिका अंडर-18 की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन कंडोलिया पार्क से सर्किट हाउस तक किया गया। प्रतियोगिता में 27 बालक व 08 बालिकाएं शामिल हुई।

जिला युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया। कंडोलिया पार्क से सर्किट हाउस तक और वहां से वापसी कंडोलिया पार्क में दौड़ समापन हुई। क्रॉस कंट्री दौड़ बालिका वर्ग में निधि नेगी ने प्रथम, ममता ने द्वितीय, प्रियांशी तृतीय व मानसी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में सत्यम कुमार प्रथम व अनूप द्वितीय स्थान पर रहे।

क्रॉस कंट्री दौड में विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खेल प्रतिभागियों को कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ खेल गतिविधियों से भी लगाव रखना चाहिए। जिससे बड़े स्तर पर होने वाले खेलों में वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने जनपद व गांव का नाम रोशन कर सकेंगे।

https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=BKt8IK-aPg8cIfd2
https://regionalreporter.in/proposal-for-recruitment-to-5000-group-c-posts-withdrawn/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: