सेलाकुईं के निकट स्कूटी व डम्पर की भीड़न्त

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात रामपुर बडा गोहर से 100 मीटर आगे सेलाकुईं की तरफ एक स्कूटी व डम्पर का एक्सीडेन्ट हो गया है।

एक स्कूटी संख्या UK07 AK 3508 व डम्पर ट्रक UK13 CA 0970 का एक्सीडेन्ट हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार नवीन राणा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार हेतु ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाॅक्टरो द्वारा नवीन राणा उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया।

मसूरी हिल बर्ड स्कूल के पास कार अनियंत्रित जिसकी चपेट स्कूटी सवार
मसूरी बार्लोगंज शाॅर्टकट रोड हिल बर्ड स्कूल के पास एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी। जिसकी चपेट में एक स्कूटी में सवार दो लोग आ गए।

जिसमें एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालते को देखते हुए डाक्टरों ने उसको देहरादून रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहेची और घटना की जांच में जुट गईई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय एक कार बार्लोगंज से मसूरी की ओर आ रही थी कि मोड में अचानक से कार का स्टेरिंग लाॅक हो गया जिस वजह से वह अनियंत्रित हो गईई और सड़क किनारे एक स्कूटी में बैठे दो लड़कों को मारते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी।

जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण पूरा हादसा पेश आया है अगर सड़क किनारे पैराफिट होता तो शायद गाड़ी सड़क पर ही रुक जाती।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कई बार सड़क किनारे पैराफिट के निर्माण करने के लिये कहा गया परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है। डा. संतोष नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा दो युवकों को अस्पताल लेकर आया गया था

जिसमें से प्रदीप पनौली पुत्र स्वर्गीय गोपेश्वर पनौली निवासी चंबा उम्र 34 वर्ष के सिर में गंभीर काफी चोट है जिसका प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वही नरेंद्र सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी निवासी भंडार गांव चंबा उम्र 32 वर्ष जो ग्रीन चैक पर अर्बन टर्बन में सैफ का काम करता है जिसको हल्की चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।

चमोली जनपद के देवाल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त
चमोली जनपद के देवाल में बीती रात एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था जिसमें एक व्यक्ति लापता है। उक्त सूचना पर SI पुष्कर सिंह जीना के SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुएई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि बुधवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास देवाल-सुयालकोट-मानमती मोटर मार्ग पर रैन एवं गरसूं गांव के बीच एक कार वाहन संख्या न्ज्ञ UK-07-FF 0499 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिरकर पिंडर नदी में समा गई।

दुर्घटना में रैन गांव निवासी एवं भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट की दर्दनाक मौत हो गई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर नदी में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त आर्मी जवान के शव को ढूंढ निकाला व नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

हार्ट अटैक से श्रद्धालुओं की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम को अलग अलग स्थानों पर हार्ट अटैक से श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के रामगोपाल (71) और उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की विमला देवी (69) की मौत हुई है। एसएचओ संतोष सिंह कुंवर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

डोईवाला के प्रमुख व्यापारी मंदीप बजाज का शव बरामद
यह हादसा लच्छीवाला में पेट्रोल पंप के समीप स्थित होटल वासदा ग्रैंड के पीछे रेलवे ट्रैक पर हुआ, सुबह देहरादून से डोईवाला की दिशा में देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी जिसकी चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी

सुबह से हो रही थी ढूंढ-खोजबीन
मंदीप बजाज आज सुबह लगभग 7ः15 बजे रोजाना की तरह मिस्सरवाला से स्कूटी से घर के लिए दूध लेकर आये जिसके बाद वह घर से कहीं चले गये वह अपना फोन भी घर ही छोड़ गये थे जिसके बाद काफी देर तक जब उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला

बेटी ने की शिनाख्त
दुर्घटनास्थल पर लाश के पास से कोई पहचान पत्र और मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ था, सोशल मीडिया में ट्रेन से कटने की सूचना और फोटो में मृतक के कपडे देखकर उनकी बेटी को अपने पिता की आशंका हुई।

शव पोस्टमाॅर्टम के लिए रवाना
दुर्घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस फाॅर्स और डोईवाला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। जिनके द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गयी जिसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पोस्टमाॅर्टम के लिए कोरोनेशन हाॅस्पिटल देहरादून भेज दिया गया है

https://regionalreporter.in/asian-yoga-competition/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: