जिला प्रशासन के भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ एकजुट हुए कई गाँव

डाँग गाँव के सत्याग्रह जन आन्दोलन को दिया अपना समर्थन
अभिरेख अरुणाभ

आज 9वें दिन उत्तरकाशी के कलेक्ट्रेट परिसर में “गाँव बचाओ आन्दोलन” (ग्राम स्वराज की स्थापना के लिए एकजुट हुए गाँवों का जनसंगठन) के बैनर तले चल रहे सत्याग्रह जनआन्दोलन में डोग गाँव के ग्रामीणों एक नया जोश और उत्साह देखने को मिला।

आज भटवाड़ी ब्लॉक के डांग गाँव के द्वारा जिला प्रशासून के भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ शुरू किए गए संघर्ष में नई स्फूर्ति का संचार हुआ। आज डाँग गाँव के सत्याग्रह जनआन्दोलन में माण्डौं गाँव, क्याण गाँव, पनोथ गाँव और खालसी गाँव के ग्रामीणों ने धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में पहुँचकर अपना सक्रिय समर्थन दिया।

जिला प्रशासन के भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ एकजुट हुए कई गाँव

गौरतलब है कि पनोथ, माण्डौं, क्यान गाँव और खालसी गाँव सभी जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार और अधूरे कार्य के शिकार हैं। इन सभी गाँवों में जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। जबकि लाखों रुपए की जल जीवन मिशन की योजना इन गाँवों में क्रियान्वित की गई है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों की बढ़ती हुई एकानुरता को देखकर जिला प्रशासन में भी हलचल है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन की नींद कब तक खुलेगी और कब तक वह इन ग्रामीणों को न्याय देगा।

https://regionalreporter.in/president-of-veterinary-diploma-pharmacist-association-pauri/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=hcjAz2A215tRKYtW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: