Breaking News: 1 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3.6 करोड़ रुपये बताई जा रही स्मैक की कीमत
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

”ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान“ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना डोईवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार, 3 जुलाई यानि की आज हरिद्वार रोड पर विंडलास रीवर वैली के पास से एक व्यक्ति गजराज सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी वार्ड नंबर 11, देवीनगर, थाना पोंटा साहिब, जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश को 1 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

https://regionalreporter.in/uttar-pradesh-hathras-satsang/

पूछताछ में अभियुक्त गजराज ने बताया कि वह इस स्मैक को वह धामपुर, उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला कि बरेली का तस्कर धामपुर तक स्मैक को पहुंचाता था। अभियुक्त गजराज इस माल को आगे पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने एजेण्टों के माध्यम से बेचता था।

एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड में स्मैक की अभी तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। गिरफ्तार किया अभियुक्त गजराज पेशे से पौंटा साहिब में पेण्ट के ब्रश बनाने का काम करता है। तस्करी के धन्धे में यह अभियुक्त गजराज विगत 2 सालों से बरेली व धामपुर से स्मैक लाकर पोण्टा साहिब और देहरादून में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।

गौरतलब हो कि इस वर्ष एएनटीएफ द्वारा अब तक 36 तस्करों को गिरप्तार कर 04.441 किग्रा स्मैक, 19.808 किग्रा चरस, 5.322 किग्रा अफीम, 300 किग्रा डोडा पोस्त बरामद कर चुकी चुकी है।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=NjAXwgBA9beT2Lav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: