उत्तर प्रदेश, हाथरस सत्संग भगदड़ में 116 लोगों की मौत

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

यूपी के हाथरस में मंगलवार, 2 जुलाई को एक धार्मिक सत्संग में भगदड़ मचने से बहुत बड़ी संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कमिश्नर की ओर से 116 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विस्तार
मंगलवार, 2 जुलाई को हाथरस के रतिभानपुर में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम समापन के दौरान अचानक लोगों में भगदड़ मच गई। लोग बाहर निकलने की कोशिश में एक-दूसरे को कुचलते हुए निकल गए। मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कमिश्नर अलीगढ़ चैत्रा वी ने भी 116 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान जब एटा मेडिकल काॅलेज में तैनात एक सिपाही की तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि हार्ट अटैक से सिपाही रवि यादव की मौत हो गई है। डाॅक्टर ने सिपाही की मौत का कारण हार्ट अटैक को ही बताया है। उन्हें एटा मेडिकल काॅलेज आपात ड्यूटी पर बुलाया गया था, जहां उन्हें मृतकों के शवों की व्यवस्था देखनी थी।

हाथरस हादसे के बाद पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

https://regionalreporter.in/first-indian-spinner-to-take-10-wickets/
https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=NjAXwgBA9beT2Lav
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: