भारत, नेपाल और तिब्बत में मंगलवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए। नेपाल-तिब्बत सीमा पर 7.1 तीव्रता के भूकंप से नेपाल सहित विभिन्न हिस्सों में भूंकप के झटके महसूस किए गए।
भारत में भी दिल्ली, बिहार में पटना, पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी और सिक्किम में गंगटोक समेत कई प्रमुख भारतीय शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल के काठमांडू, बांग्लादेश के ढाका में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
तिब्बत में भूकंप के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और नेपाल, भूटान और भारत सहित पड़ोसी देशों में इमारतें हिल गईं।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र चीन के तिब्बत में है जहां पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है। इससे पहले यूएसजीएस ने भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे इलाक़े को बताया था लेकिन उसने फिर इसमें बदलाव कर दिया।
यूएसजीएस ने नेपाल के खुम्बू क्षेत्र में भी 4.8 तीव्रता से अधिक के चार भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए हैं।
वही, तिब्बत के राष्ट्रीय टेलीविजन प्रसारक सीसीटीवी ने जानकारी दी थी कि तिब्बती में कम से कम नौ लोग मारे गए। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर और बिहार के कुछ हिस्सों सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए।
दक्षिणी ईरान में भी महसूस हुए झटके
नेपाल, भूटान और भारत सहित पड़ोसी देशों में इमारतें जमींदोज गई हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बीती रात दक्षिणी ईरान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।