विवाह समारोह में जा रहा दूसरा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौड़ी जिले के लिए रविवार का दिन बेहद दर्दनाक गुजरा है। यहां सतपुली में ही दो वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि एक वाहन दुर्घटना खिर्सू ब्लॉक के कठूली में हुई है। तीनों वाहन दुर्घटनाओं में कुल मिलाकर दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं।
पौड़ी के सतपुली में एक अन्य वाहन (तीसरा वाहन) दुर्घटना होने की सूचना मिली है। दोपहर बाद हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई हैए जबकि एक बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए हैं।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार, सतपुली रेतपुर से पेंड्यूल शादी समारोह में जा रही एक कार दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास रेतपुर जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को ऊपर सड़क तक लाकर हंस फाउंडेशन के सतपुली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में वाहन में सवार रमेश सिंह की मौत हो गईण् जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया हैए जबकि मृतक के पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना में मृतक और घायलों का विवरणः
चालक राजेंद्र सिंह रावत पुत्र कुंवर सिंह, उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम रेतपुर, तहसील लैंसडाउन, पौड़ी. (घायल)
सोहन सिंह रावत पुत्र दिगंबर सिंह रावत, उम्र 59 वर्ष, निवासी ग्राम नंदपुर, कोटद्वार, पौड़ी. (घायल)
बलबीर सिंह रावत पुत्र प्रेम सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम रेतपुर, तहसील लैंसडाउन, पौड़ी. (घायल)
रौनक पुत्र विनोद सिंह, उम्र 11 वर्ष, निवासी ग्राम कठुर, पौड़ी. (घायल)
रमेश सिंह पुत्र कलम सिंह, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम भौसाल, सतपुली, पौड़ी. (मृतक)