- लोहाघाट में खुलेगा महिला कॉलेज
- धामी सरकार ने ‘स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान’ की घोषणा की
38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड सरकार अब खेलों की नई पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में ‘स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान’ लागू करने की घोषणा की है, जिसके तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी।
इसके साथ ही हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खुलेगा
राज्यभर में खेल अकादमियों का नेटवर्क
मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार, 04 अक्टूबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान के माध्यम से राज्य के हर क्षेत्र में खेल सुविधाओं को सशक्त किया जाएगा।
इन 23 अकादमियों में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, कबड्डी, और बैडमिंटन जैसे प्रमुख खेलों की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति, नौकरी और प्रोत्साहन योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है जिनमें मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना प्रमुख हैं।
राज्य में चार प्रतिशत खेल कोटा पुनः लागू किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अलावा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने की व्यवस्था भी की गई है।
राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार और हिमालय खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई।
खिलाड़ियों के दैनिक भोजन भत्ते को भी बढ़ाकर 250 रुपये से 480 रुपये प्रति दिन किया गया है, जो भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के मानकों के अनुरूप है।
खेल सुविधाओं में 517 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अब एसी बस या थ्री-टीयर एसी ट्रेन यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत आठ से 14 वर्ष के करीब 3,900 युवा खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रति माह की खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है।
Leave a Reply