द संस्कार स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा है अनन्या
अरुण मिश्रा
गौचर के द संस्कार स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा अनन्या भंडारी का चयन लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्तवृत्ति योजना हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल करने पर स्कूल एवम उनके परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहोल बना हुआ है।
छात्रा के पिताजी देवेन्द्र भंडारी का कहना है कि अनन्या बचपन से ही खेलकूद भाषण प्रतियोगिता नृत्य गायन व पठन पाठन में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करती आ रही है तथा उन्हें अपनी पुत्री पर गर्व है।
प्रतियोगिता का कार्यक्रम गौचर के खेल मैदान में 27 जुलाई को हुआ और उसमें प्रथम स्थान हासिल किया था। उसके बाद अनन्या का चयन जनपद मुख्यालय के लिए हुआ और 24 अगस्त को परिणाम घोषित हुआ। वहां भी वह प्रथम स्थान हासिल करने में पीछे नहीं रही।
विगत वर्ष उसको अगस्त से मार्च तक 12000 हजार रुपये ही मिले जबकि सरकार द्वारा 1500 रुपये हर महीने ऐसे उत्कृष्ट छात्रों को देने की बात कही थी। खेल विभाग का कहना है कि इसबार शासन निदेशालय द्वारा यह धन राशि छात्राओं को बैंक के माध्यम से दी जायेगी।