नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसियों को सीमावर्ती गांवों ने दिया समर्थन

आंदोलन के बारहवें दिन भी शासन-प्रशासन खामोश
गुरूवार, 29 अगस्त से होगा वार्डों का भ्रमण
अरुण मिश्रा

गौचर नगर क्षेत्र तथा गौचर नगर क्षेत्र से जुड़े गांवों की समीक्षाओं को लेकर रानीगढ़ तथा दशज्यूला पट्टी के साथ ही पोखरी क्षेत्र के ग्रामीणों का क्रमिक धरना एवं प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी रहा।

शासन-प्रशासन की अनदेखी से नाराज आंदोलनकारियों ने 29 अगस्त से वार्डों के भ्रमण करने का निर्णय लिया है।
इस भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर आंदोलन में सहयोग की अपील की जाएगी।

16 सूत्रीय मागों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर के नेतृत्व में चल रहा आन्दोलन

बीते 12 दिनों से गौचर नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं को सीमावर्ती गांवों के लोगों ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी जिला रुद्रप्रयाग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, नगर महामंत्री सगठन मनोज नेगी, नगर महामंत्री महावीर नेगी, मां कालिंका मन्दिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता अर्जुन नेगी, भगत सिह कण्डारी, जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, सूर सिंह नेगी, सन्दीप नेगी पूर्व मण्डी अध्यक्ष, बृजमोहन, बच्ची लाल, एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज, यशराज सिंह खत्री, भूपेन्द्र नेगी, विजयराज, सूबेदार जीत सिंह बिष्ट, कैप्टन प्रताप सिंह खत्री, रघुनाथ सिह बिष्ट, पूरण नेगी, युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष वसुन्धरा नैनवाल, मंजू खत्री, राजेन्द्र शाह, महावीर रावत, सन्तोष कोहली, सूरज धरियाल, गौरब सिंह, वेदान्त टाकुली, गजपाल सिंह, सूबेदार उमराव सिंह नेगी, जगपाल बर्तवाल, राजे सिंह नेगी पूर्व सैनिक, संजय प्रसाद जिला महामंत्री हरीश नयाल आदि लोग आन्दोलन में उपस्थित रहें।

https://regionalreporter.in/gauchars-ananya-selected-as-emerging-player/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=5ZTfFw1tUSw5ZFgI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: