पीसीएस परीक्षा में गुंजन खोनियाल का चयन

अरुण मिश्रा

गौचर क्षेत्र के वार्ड 6 निवासी गुंजन खोनियाल के यूकेपीएससी की परिक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात असिस्टेंट कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स के पद पर नियुक्त होने पर उनके परिजनों व क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है।

मूल रूप से नगर क्षेत्र के पनाई तली में रहने वाली गुंजन खोनियाल की सफलता का श्रेय अपनी अपनी माता सीमा खनियाल वह पिता विनोद खोनियाल सहायक अध्यापक व अध्यापकों को देती है। गुंजन के पिता सहायक अध्यापक तथा माता कुशल ग्रहणी हैं।

मूल रूप से जनपद रूद्रप्रयाग के डांगी गुनांऊ निवासी विनोद खोनियाल पिछले 14 वर्षों से गौचर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में अपना मकान बनाकर रहते हैं। गुंजन ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई ऊ प्रा वि चोपता से की है। 12 वीं तक की शिक्षा उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर गौचर से हासिल की। इसके पश्चात बीएससी केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर तथा एमएससी की पढ़ाई देहरादून के एसजीआरआर विद्यालय से पर्यावरण विज्ञान से की है।

2021 में हुई यू के पी एस सी की परीक्षा गुंजन ने पहली ही बार में उत्तीर्ण कर दी थी। अब उनको असिस्टेंट कमिश्नर आफ स्टेट टैक्स के पद पर नियुक्त मिलने पर उनके परिजनों ने बिटिया की कामयाबी पर खुशी जताई है।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-tourism-development-board-receives-silver-award/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=ywhKLz_p-3T_BBXG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: