ज्ञानेश कुमार नियुक्त हुए मुख्य चुनाव आयुक्त

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार, 17 फरवरी को ज्ञानेश कुमार को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया। ज्ञानेश कुमार राजीव कुमार की जगह लेंगे। वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मंगलवार, 18 फरवरी को पद से सेवानिवृत्त होंगे।

ज्ञानेश कुमार बुधवार, 19 फ़रवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की ज़िम्मेदार संभालेंगे।

ज्ञानेश कुमार, 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी, पिछले साल मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं, विवेक जोशी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होंगे, ज्ञानेश कुमार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद यह पद खाली हुआ है।

बता दें कि राजीव कुमार एक सितंबर 2020 को चुनाव आयुक्त के रूप में ईसीआई में शामिल हुए थे और 15 मई, 2022 को भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। वह पिछले साल जनवरी में सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

उन्होंने इससे पहले पांच साल गृह मंत्रालय में काम किया था, जहां वह मई 2016 से लेकर सितंबर 2018 तक संयुक्त सचिव और उसके बाद सितंबर 2018 से लेकर अप्रैल 2021 तक अतिरिक्त सचिव के पद पर थे।

अगस्त 2019 में जब अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था, तब अतिरिक्त सचिव के रूप में उन्होंने जम्मू-कश्मीर डेस्क का नेतृत्व किया था। ज्ञानेश कुमार को सुखबीर सिंह संधू के साथ पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

उन्होंने कानपुर में भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री हासिल की है। कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: