नेचर पार्टी में हजारों युवाओं ने भाग लिया था, जो फिलिस्तीनी बंदूकधारियों का पहला निशाना बने थे. इजराइली मीडिया ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने अकेले यहां से 260 शव एकत्र किए हैं.
तेल अवीव:
अरिक नानी शुक्रवार की रात को अपना 26वां जन्मदिन मनाने के लिए दक्षिणी इजराइल (Israel) में एक डांस पार्टी में गए थे. हालांकि उन्हें वहां से भागना पड़ा क्योंकि मिसाइलें बरस रही थीं और हमास (Hamas) के बंदूकधारियों ने भागने की कोशिश कर रहे लोगों को गोली मार दी. गाजा के नजदीक किबुत्ज रीम के पास नेचर पार्टी में हजारों युवाओं ने भाग लिया था, जो पिछले कुछ दशकों में देश पर सबसे बड़े हमले में शनिवार तड़के इजराइल में घुसने वाले फिलिस्तीनी बंदूकधारियों का पहला लक्ष्य बन गए.