ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात से अवरुद्ध
राजेश भट्ट / देवप्रयाग
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग धौलध।र में भारी मलबा आने से लगभग बारह घण्टे राजमार्ग पूरी तरह बाधित रहा। किसी तरह आधे घंटे के लिए एन एच राजमार्ग खोलने में सफल हुआ, लेकिन फिर बाधित हो गया। दोपहर तीन बजे तक श्रीनगर से तीन धारा तक राजमार्ग में वाहन अटे रहे, जो अभी भी भारी जाम में फंसे हुए हैं।
एन एच द्वारा काफी मशक्कत के बाद राजमार्ग खोले जाने के बाबजूद मलबा आना जारी रहा। काफी जोखिम के साथ यहाँ पुलिस द्वारा बदरी केदार यात्रा को सुचारु करते वाहनों की आवाजाही बनाई गयी।
एस एस आई अनिरुद्ध
मैठाणी के अनुसार बुधवार रात करीब 11बजे देवप्रयाग से दस कि मी आगे धौलधार में मलबा हटाते समय पहाड़ी का हिस्सा भर भराकर आ गिरा। कई मीटर में फैले मलबे को हटाने के लिए यहाँ एन एच द्वारा कई जे सी बी लगाई गयी । गुरुवार दोपहर 12 बजे तक किसी तरह मलबा हटाया जा सका।मगर इस बीच अचानक फिर से यहाँ मलबा गिरने लगा। बाद में काफी मशक्कत के बाद यहाँ दोनों ओर फंसे सैंकड़ों वाहनों की पुलिस ने आवाजाही शुरू की। रुक रुक कर चलते यातायात से यहाँ ऋषिकेश व श्रीनगर की ओर वाहनो की कतार लगी रही।
राजमार्ग बाधित होने से मलेथा व चाका होकर भी यातायात डाइवर्ट किया गया।यातायात बाधित होने से ऋषिकेश से निकले बदरीनाथ, केदार नाथ को निकले यात्रियों को भोजन, पानी की काफी मुश्किलें बनी रही। वहीं अखबार, दूध, सब्जी, ब्रेड आदि की आपूर्ति भी यहाँ प्रभावित रही।