Weather Update: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 6 जनवरी को राज्य के 10 जिलों में बारिश और 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

बारिश बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी होगी। रविवार को दोपहर में चटक धूप खिलने से सर्दी में भी गर्मी का एहसास बना रहा। तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्लित्यस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 6 और 7 जनवरी को मौसम बदला हुआ रहेगा।

6 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबादी और 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि 7 जनवरी को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फचारों की संभावना है।

उन्होंने बताया बारिश बर्फबारी के बाद तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी होगी।

10 जनपदों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 6 जनवरी सोमवार को उत्तराखंड राज्य के 10 जनपदों उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं 3300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी। वहीं नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही सुबह- शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है।

https://regionalreporter.in/leopard-attacked-six-people-in-syalde/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=g-oD_PsRGpr_P0L9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: