राष्ट्रीय खेल दिवस पर गढ़वाल केंद्रीय विवि में बैडमिंटन प्रतियोगिताएं

विभिन्न शैक्षणिक संस्थान करेंगे प्रतिभाग

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा अंतर संस्थान बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जाएगा। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक विद्यार्थी व कर्मचारी (महिला व पुरुष) वर्ग में बिड़ला परिसर के इंडोर बैडमिंटन हॉल में ये प्रतियोगिताएं सम्पन्न होंगी।

कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के दिशा-निर्देश में विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न संस्थानों राष्ट्रीय प्रोद्योगिक संस्थान, राजकीय चिकित्सा संस्थान, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, जी. बी. पंत प्रोद्योगिक संस्थान, सशस्त्र सीमा बल, राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के तीनों परिसर क्रमशः बिड़ला परिसर, टिहरी परिसर व पौड़ी परिसर की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

डॉ एस. एस. बिष्ट (प्रभारी खेल निदेशक) के मार्गदर्शन में मोहित सिंह बिष्ट (सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा) के कुशल नेतृत्व में आयोजन समिति संयोजक संदीप सिंह रावत, बिड़ला परिसर क्रीड़ा सचिव वंदना डोभाल, डॉ. मुकुल पंत व समस्त शारीरिक शिक्षा विभाग, रमेश रावत, दिनेश रावत, सुदीप कुमार, विनोद सेमवाल, कीर्ति नेगी आदि को आयोजन की ज़िम्मेदारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: