अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा होमगार्ड चुनावी व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदान की गई
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक SP जोशी द्वारा सोमवार यानि की 15 अप्रैल को हिमांचल व दिल्ली से प्राप्त होमगार्ड को बादशाही थोल में ब्रीफ किया गया। लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के परिपेक्ष्य में जनपद को प्राप्त फोर्स को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर ब्रीफ करते हुए उनके रूकने, परिवहन के साधनों व अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई व उनका समाधान किया गया। स्ट्रांग रुम व मतदान के दिन क्रिटिकल पोलिंग बूथ पर किस प्रकार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है के संबंध में विधिवत रुप से ब्रीफ करते हुए चुनाव आयोग द्धारा जारी गाईडलाइन का पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
https://regionalreporter.in/fighting-between-two-groups-of-eunuchs-in-dehradun/
सवेंदनशील तथा अति सवेंदनशील बूथों पर तैनात पुलिस बल को चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया की अपने अधीनस्थ कर्मगणों को भलीभांति ब्रीफ कर लें कि चुनाव ड्यूटी के दौरान अपने आचरण एवं व्यवहार इस प्रकार का रखें जिससे आम जनमानस को निर्भीक होकर अपने मताधिकारों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा सके।