रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
डोईवाल हाईवे पर कार बाईक की जोरदार टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार हाईवे पर डोईवाला माजरी चैक के निकट यू टर्न लेते हुए हरिद्वार की ओर से आ रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक सवार रोड पर घसीटते हुए कई दूर जाकर गिरा।
हादसे में टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरे व्यक्ति की जाॅली ग्रांट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होना बताया जा रहा है दोनों व्यक्ति शादी समारोह से लौट रहे थे। शुक्रवार देर रात करीब 10ः30 बजे बाइक सवार दो लोग माजरी ग्रांट चैक हरिद्वार हाईवे पर यू टर्न लेते हुए फतेहपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से तेज गति से आई कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी थी कि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को पुलिस ने उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया है कि मृतकों की पहचान वीरम पाल (45) पुत्र नाथूराम निवासी फतेहपुर और हरीश राम (48) पुत्र हयात राम निवासी श्रीकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। कोतवाल गुंसाई ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर लालतप्पड़ चैकी में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घास लेने गई महिला की संदिग्ध हालत में मौत
गुप्तकाशी के देवर में करीब 30 वर्ष की विवाहिता नीलम देवी पत्नी संदीप सिंह घास लेने जंगल गई थीए किन्तु समय बीत जाने पर महिला घर नहीं पहुंची तो घर वालो ने खोजबीन करनी शुरू कर दी। खोजबीन के बाद जंगल में महिला मृत अवस्था में पाई गई। जिसमें कि उसके सिर व शरीर पर कई जगह घाव के निशान मिले।
परिजनों ने उक्त सूचना की जानकारी थाना गुप्तकाशी पुलिस को दी जिसके बाद एस एच ओ गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह, महिला एस आई पूजा रावत, एस आई यशपाल सिंह, अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। मृत्यु के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, किन्तु परिजनों द्वारा जख्मों को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
हाइवे पर सांड ने मारी स्कूटी पर जोरदार टक्कर
युवक के सीने में सांड ने सींग किए आर-पार
दोस्त के साथ लालकुआं से हल्द्वानी की ओर को जा रहे बिंदुखत्ता निवासी बहन के घर आये धारचूला के युवक की स्कूटी में हल्दूचौड़ में सांड ने टक्कर मार दी, जिससे सांड के सींग युवक के सीने के आर पार हो गए, सींग के आर-पार हो जाने के चलते युवक को तुरंत ही डाॅ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। साथ ही उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक योगेश (25 वर्ष) पुत्र जगत सिंह निवासी धारचूला जो कि अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था उसके साथ में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह भी योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है दोनों युवक स्कूटी द्वारा देर शाम लगभग 9ः30 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे, जैसे ही वह हल्दूचैड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे थे कि सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी, और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने में जा घुसे, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा निजी वाहन के जरिए हल्द्वानी डाॅत्र. सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए परंतु उसे बचाया नहीं जा सका, योगेश की मौत से उसकी बहन एवं उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।