पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिखाया है। पेरिस पैरालिंपिक्स के दूसरे दिन भारतीय पैरा-एथलीटों ने चार मेडल जीते, जिसमें अवनि लेखरा का स्वर्ण पदक शामिल है। अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज। प्रीति पाल ने 100 मीटर टी35 में ब्रॉन्ज जीता। मनीष नरवाल ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता।
राजस्थान की अवनी लखेरा ने जीता गोल्ड
राजस्थान की 22 वर्षीय शूटर अवनि लखेरा ने 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है। । अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक हासिल किए।
अवनि लेखरा पैरालिंपिक गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। उन्होंने टोक्यो के बाद पेरिस पैरालिंपिक्स में भी महिलाओं की 10 मी. एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।
मोना ने पैरालंपिक में जीता कांस्य
इस इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने भी अपनी मेहनत और जज्बे से कांस्य पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है। 37 वर्षीय मोना ने पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग लिया।
पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 228.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया और भारत को कांस्य पदक दिलाया।
मोना अग्रवाल ने अपनी अद्भुत प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। मोना ने कांस्य पदक को जीतकर सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।
100 मी. टी-35 श्रेणी रेस में प्रीति पाल ने जीता ब्रॉन्ज
भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की टी35 100 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में प्रीति ने अपने निजी सर्वश्रेष्ठ समय 14.21 सेकंड में रेस पूरी की।
23 साल की प्रीति पाल का ब्रॉन्ज पेरिस पैरालंपिक्स में पैरा-एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है। चीन की झू जिया (13.58) और गुओ कियानकियान (13.74) ने क्रमश: गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते।
शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर
मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने मेंस 10 मी. एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता। मनीष नरवाल ने कुल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए। वहीं, साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि चीन के शूटर यांग चाओ 214.3 प्वॉइंट्स बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे।