श्रीनगर में प्रस्तावित डिग्री काॅलेज की भूमि का निरीक्षण

उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रस्तावित डिग्री काॅलेज की भूमि का किया निरीक्षण
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

मंगलवार को प्रदेश की उच्च शिक्षा निर्देशक प्रो अंजू अग्रवाल ने डिग्री कालेज भूमि चयन के नोडल अधिकारी और गोपेश्वर महाविद्यालय में सैन्य विज्ञान के प्रो. डाॅ मनोज उनियाल के साथ राजकीय इंटर कालेज पहुंचकर डिग्री कालेज के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। जीआईसी श्रीनगर के प्रिंसिपल एसएस मेहरा से उन्होंने इस बारे में तमाम जानकारियां ली।

नोडल अधिकारी प्रो. मनोज उनियाल ने राईका श्रीनगर परिसर की 0.819 हेक्टेयर भूमि को प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय के लिए उचित पाया। जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भी भेजा गया है।

बताया गया कि इस प्रस्ताव हेतु पूर्व में ही शासन को प्रेषित किया गया है, साथ ही महाविद्यालय हेतु भवन कक्ष उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रधानाचार्य एसएस मेहरा से वार्ता की गई जिस पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज श्रीनगर द्वारा सहमति प्रदान की गई।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=sPPP8oq7gDE4Ntra

उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को सुगमता से शिक्षा उपलब्ध हो सके इसलिए श्रीनगर गढ़वाल में राजकीय महाविद्यालय स्थापित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम खोले जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।

निदेशक उच्चशिक्षा प्रोफेसर अंजू अग्रवाल का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है कि महाविद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ हो जाए इस अवसर पर प्रोफेसर एम. के. उनियाल, नोडल अधिकारी भूमि चयन और जीआईसी के प्रिंसिपल एसएस मेहरा ने उच्च शिक्षा निदेशक का स्वागत किया।

https://regionalreporter.in/eye-bank-became-the-first-training-center/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: