भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश के लिए रवाना

लक्ष्मण सिंह नेगी

द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शनिवार को शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से कैलाश के लिए रवाना हो गयी है तथा देर सांय प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंच गयी है।

चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने पर ग्रामीणों ने पुष्प अक्षत्रों से विदा किया तथा लाल – पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व समृद्धि की कामना की।

मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश के लिए रवाना

20 मई को मदमहेश्वर डोली पहुंचेगी धाम
विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए 20 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी तथा भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें।

शनिवार को ओकारेश्वर मन्दिर में मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान मदमहेश्वर सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आह्वान किया तथा हक-हकूकधारी गांवों के ग्रामीणों ने भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली का विशेष शृंगार कर आरती उतारी।

आज सुबह चल विग्रह उत्सव डोली धाम के लिए रवाना
ठीक 7ः30 बजे प्रातः भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर की तीन परिक्रमा की उसके बाद ओकारेश्वर मन्दिर के प्रधान पुजारी बागेश लिंग ने डोली की आरती उतारकर कैलाश के लिए विदा किया।

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होने पर आचार्यों के वेद ऋचाओं, भक्तों की जयकारों व स्थानीय वाध्य यंत्रों की मधुर धुनों से क्षेत्र का वातावरण गुजायमान हो उठा।

https://regionalreporter.in/third-kedar-tunganath-yatra/

यात्रा पडाव
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली डगवाडी, ब्राह्मण खोली, मंगोलचारी, सलामी, फापज, मनसूना, बुरुवा राऊलैंक, उनियाणा सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीष देते हुए रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंची।

भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर रासी के ग्रामीणों सहित विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने अर्ध्य लगाकर मनौती मांगी।

रविवार को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए यात्रा के आधार शिविर गौण्डार गाँव पहुंचेगी।

इस मौके राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भटट्, कथावाचक विपिन चन्द्र काण्डपाल, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, सामाजिक कार्यकर्ता खुशहाल सिंह नेगी, निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्म्वाण, रवीन्द्र रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण, ओकारेश्वर मन्दिर प्रभारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी मनीष तिवारी, शिव लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, राजन सेमवाल, भण्डारी मदन पंवार, देवानन्द गैरोला, विजय पंवार, महेश बर्तवाल, प्रमोद नेगी, विजया असवाल, प्रकाश गुसाई, कैलाश पुष्वाण, बबीता भटट्, भगवती प्रसाद सेमवाल, दीपक पंवार, अभ्युदय जमलोकी, नवदीप नेगी, डा. अंजनेश पंवार, कुलदीप रावत, जय प्रकाश पंवार, सहित मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी, हक-हकूकधारी गांवों के ग्रामीण व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=tXnhcNqsua4-qa__

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: