नीट यूजी (NEET UG) 2024 परीक्षाफल जारी

हल्द्वानी के अक्षत पंगरिया नीट यूजी टाॅप 10 लिस्ट में शामिल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

NTA ने 04 जून को नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी (NEET UG) 2024 परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं जिसमें करीब 24 लाख छात्रों ने इस साल रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 23,33,297 छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा में भाग लिया।

इनमें 13,16,268 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। नीट यूजी कट ऑफ इस बार काफी हाई गई, नीट यूजी (NEET UG) 2024 रिजल्ट में इस साल कुल 67 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 1 पाया है।

नीट यूजी रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 पाने वाले छात्रों ने 99.9971285 परसेंटाइल स्कोर कर लिया है, नीट यूजी के 67 टाॅपर्स में से 20 लड़कियां हैं। एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 के साथ कई और डिटेल्स भी जारी किए हैं।

https://youtu.be/3Svl253ePw0
हल्द्वानी के अक्षत पंगरिया NEET UG परीक्षा 2024 टाॅप 10 लिस्ट में

टाॅप 10 लिस्ट में हल्द्वानी के अक्षत पंगरिया
हल्द्वानी के अक्षत पंगरिया ने नीट यूजी की परीक्षा-2024 में ऑल इंडिया स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी क्षेत्र का नाम देश भर में रोशन किया है।

अक्षत ने अपने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा 99.99 प्रतिशत से पास कर यह उपलब्धि पाई है। उनकी इस कामयाबी से परिजनों में खुशी की लहर है।

11 वीं की पढ़ाई के साथ ही अक्षत ने नीट की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू कर दी थी। अक्षत को पिता पिता गोविंद बल्लभ पंगरिया सीएचसी किच्छा में चिकित्सक हैं और मां सोनू पंगरिया गृहिणी हैं।

अक्षत की बड़ी बहन आकांक्षा पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों और गुरुजनों को दिया है।

https://regionalreporter.in/sahstrtal-me-treking-ke-liy-nikla-22-sdsyon-ka-dal/

काउंसलिंग की डेट जल्द

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के 15 प्रतिशत के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है। वहीं सभी राज्य के संबंधित अधिकारी बाकी 85 प्रतिशत प्रवेश के लिए, नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग में भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों की सूची देख सकते हैं। NTA जल्द ही इस साल के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा करेगा।

काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  1. नीट यूजी 2024 एडमिट और रैंक कार्ड
  2. नीट यूजी 2024 आवेदन की प्रति
  3. 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  4. 12वीं विज्ञान की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  7. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
  8. आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे वैध पहचान प्रमाण
  9. पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
  10. निवास प्रमाण पत्र
  11. प्रवास प्रमाण पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: