बदला-बदला दिखेगा अस्पतालों का सिस्टम

पर्ची सिस्टम में होगा बदलाव
बेस अस्पताल के भर्ती वार्डों में चादरों के लिए होगा कलर कोड
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

चारधाम यात्रा को मध्यनजर रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की, आमजन की सुविधा के लिए जल्दी ही सभी सरकारी अस्पतालों में एक ही पर्ची सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे मरीजों को अन्य अस्पताल में पर्ची नहीं बनानी पड़ेगी।

इधर बेस अस्पताल में भी रोगियों की ओर से भर्ती वार्डों तथा इमरजेंसी में आए दिन चादरें न बदलने संबंधी शिकायत अस्पताल प्रशासन को मिलती रही है। बेस अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए अस्पताल प्रशासन ने कवायत शुरू कर दी है।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि बेस अस्पताल के भर्ती वार्डों पर में चादर बिछाने के लिए कलर कोड की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब प्रत्येक विभाग में हरदिन के हिसाब से तयसुदा रंग के अनुसार चादरें बिछाई जाएगी जिससे रोगी तथा तीमारदार वार्डों में प्रत्येक दिन चादर न बदलने सम्बन्धी शिकायतें नहीं कर पाएगे।

उधर अस्पतालों में एक पर्ची सिस्टम से न केवल मरीजों का समय बचेगा, बल्कि धन की भी बचत होगी। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को रुद्रप्रयाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं चारधाम यात्रा केदृदृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं एवं उपलब्ध चिकित्सकों एवं स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।

इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों को आवासीय व्यवस्था से संबंधित कोई परेशानी न हो इसके लिए सीएमओ एवं सभी चिकित्सकों को आवास उपलब्ध कराए जाने के लिए 10 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए कहा, जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अनावश्यक अन्य चिकित्सालय के लिए रैफर न करें एवं आपातकालीन स्थिति में ही मरीजों को रैफर किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एनेस्थेटिक विशेषज्ञ की तैनाती की मांग
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय अगस्त्यमुनि में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एनेस्थेटिक विशेषज्ञ की तैनाती करने की मांग की। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगस्त्यमुनि चिकित्सालय को शीघ्र ही दो चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

केदारनाथ धाम में 50 बेड का चिकित्सालय होगा तैयार
चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और शीर्घ ही केदारनाथ धाम में 50 बेड का चिकित्सालय तैयार होगा जिससे आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को लाभ प्राप्त होगा।

उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं जिनमें ओपीडी, इमरजेंसी, ऑक्सीजन व स्क्रीनिंग की भी सराहना की।

इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, सभासद सुरेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोज बडोनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, डाॅ. संजय तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: