दुल्हन बनने को तैयार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सिंधु के पिता ने इस बात की जानकारी दी है। सिंधु के होने के वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। वे पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।

विस्तार

 दो बार की ओलंपिक मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। पूर्व विश्‍व चैंपियन सिंधू ने हाल ही में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। सिंधू ने फैंस की खुशी दोगुनी करते हुए बताया कि अगले महीने वह शादी करेंगी।

पीवी सिंधू ने हैदराबाद आधारित वेंकट दत्‍ता साई को अपना हमसफर चुना, जो पोसीडेक्‍स टेक्‍नोलॉजी में कार्यकारी निदेशक (एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर) हैं।

20 दिसंबर से शुरू होंगे शादी के कार्यक्रम

सिंधू के पिता पीवी रमन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन पिछले महीने की शादी की सभी बातें निर्धारित हुईं। सिंधू का जनवरी से कार्यक्रम काफी कड़ा है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सर्वश्रेष्‍ठ लगा।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”सिंधू की ट्रेनिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने फैसला लिया कि 22 दिसंबर को शादी होगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्‍शन होगा। जल्‍द ही फिर सिंधू अगले सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी, जो कि महत्‍वपूर्ण हैं। शादी से संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी।”

कौन हैं वेंकट दत्‍ता साईं

वेंकट दत्ता साईं एक कारोबारी हैं और वर्तमान में वे पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में अधिकारी रह चुके हैं।

वेंकट दत्‍ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्‍टडीज में डिप्‍लोमा किया है। उन्‍होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया।

इसके बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी बैंगलोर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्‍टर्स डिग्री पूरी की। वेंकट दत्‍ता साई ने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में काम किया।

पोसाइडेक्स के बिजनेस की बात करें, तो मौजूदा समय में यह भारत के 9 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से 7 के लिए अपनी सेवाएं देता है। इसके अलावा देश के 9 बड़े एनबीएफसी भी इनके क्लाइंट हैं। कई सरकारी विभागों को के लिए पोसाइडेक्स डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।

https://regionalreporter.in/pragya-ghosh-ki-nrity-prastuti/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=rZPyP_klZ1K3xklL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: