Guldar Terror उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से जनता परेशान है। गांव वालों का कहना है कि गुलदार क्षेत्र में कई मवेशियों को निवाला भी बना चुका है। उन्होंने कहा कि गुलदार के डर से लोग खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल आते-जाते बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। लोग बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं। https://regionalreporter.in/you-can-do-this-course-from-iit-kanpur-without-gate-score/