रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी और परमजीत सिंह बिष्ट को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों और खेल प्रमियों को बधाई देता हूं, हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटी-कोटी प्रणाम करता हूं। मेजर ध्यानचंद जी ने अपनी लगन, अभ्यास से लगातार तीन ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया। उनका पूरा जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
हाल ही में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत की हॉकी टीम ने लगातार दो खेलों में मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है इसके लिए मैं हॉकी की पूरी टीम और पेरिस में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और इसके साथ ही आने वाले दिनों में पेरिस में शुरू हो रहे पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुमकामनाएं देता हूं।.”
मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से खिलाड़ियों को धनराशि भी हस्तांतरित की। सूरज पंवार ने 42 किमी रेस वॉक मिक्स्ड रिले, परमजीत सिंह ने 20 किमी रेस वॉक और अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर में भाग लिया। वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहे।