कालाढूंगी में कच्ची शराब निर्माताओं को पुलिस ने किया गिरफतार

रबड़ की ट्यूबों में भरी थी 230 लीटर शराब

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

कालाढूंगी पुलिस ने जंगल में 02 व्यक्तियों को अवैध शराब बनाने व उपकरणों सहित किया गिरफ्तार किया है। इनके पास से रबड़ की ट्यूबों में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। साथ ही शराब बनाने के समस्त उपकरण जब्त कर लिये गये हैं। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनखण्डी मन्दिर के पास जंगल क्षेत्र कालाढूंगी में चेकिंग की। इस दौरान 02 व्यक्तियों को अवैध कच्ची शराब बनाते समय धर दबोचा। यहां शराब भट्टी, 02 लोहे के ड्रम, अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। साथ ही 03 काले रंग की रबड़ ट्यूबों में लगभग 210 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

https://regionalreporter.in/student-saved-woman-drowning-in-alkaknanda-river/

इनके विरूद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 60(1), 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्त में आए व्यक्ति में अमरजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व0 दर्शन सिंह निवासी मौहली जंगल, केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष व महेन्द्र सिंह उर्फ कालू पुत्र बुद्ध सिंह निवासी मौहली जंगल, केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष हैं। बरामद की गई सामग्री में 210 लीटर अवैध कच्ची शराब, 02 लोहे के ड्रम, 02 प्लास्टिक के पाईप, मिट्टी के मटके, 02 एल्मुनियम के पाईप, 01 प्लास्टिक का डिब्बा, 01 कनस्तर टिन आदि

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीशू गौतम, हेड कांस्टेबल लेखराज सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार रविन्द्र सिंह, परमजीत सिंह व हीरा राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: