60 लाख की लागत से होंगे मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की घोषणा
गणेश भट्ट

उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी स्कूलों को आकर्षक बनाया जा रहा है साथ ही जहां पद रिक्त हैं उन सभी स्कूलों में टीचरों की भर्तियां भी की जा रही है जिससे प्रत्येक स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ सके।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट गंगा नाली के नव निर्माण कार्य हेतु 36 लाख 30 हजार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालियासौड़ के मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 6 लाख 30 हजार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीसेरा के मरम्मत कार्य एवं रंग-रोगन हेतु 8 लाख 25 हजार , राजकीय प्राथमिक विद्यालय लगाल्यू बगड़ के मरम्मत कार्य एवं रंग रोगन हेतु 8 लाख 69 हजार रूपये की स्वीकृति की गई है।

जो लगभग 60 लाख के आसपास चारों स्कूलों को आकर्षक बनायेंगी जिसमें से लगभग 35 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में अनुमोदित भी कर दी गई है। शेष अवशेष राशि शीघ्र ही अनुमोदित की जाएगी।

इन कार्यों को करने हेतु कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड पौड़ी को बनाया गया है। श्रीनगर क्षेत्र के आसपास की चारों स्कूलों के लिए 60 लाख की धनराशि स्वीकृत करने पर श्रीनगर मंडल एवं खिर्सू मंड्ल में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है।

इस मौके पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री अनिता बूढ़ाकोटी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला, प्रमिला भंडारी, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, लखपत भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ,जिला व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, राजेंद्र रावत ,हयात सिंह झिक्वांण, श्रीनगर मंडल महामंत्री संजय गुप्ता, सौरभ पांडे, पंकज सती, कुशलानाथ, राजेश्वरी रावत, मीना असवाल, उषा कंडारी, पूजा गौतम, भजयुमों अध्यक्ष पंकज रावत आदि लोग रहे।

https://regionalreporter.in/listing-of-27-hospitals-cancelled-in-ayushman-yojana/

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=0ljJGGqdAuoU7mf1

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: