रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
ऋषिकेश में गंगा में 40 किमी लंबा कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन रिवर राफ्टिंग के लिए पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए सोमवार, 01 जुलाई यानि की आज से गंगा में रिवर राफ्टिंग का संचालन जुलाई और अगस्त माह के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/07/River-Rafting-in-Rishikesh.jpg)
गंगा नदी रिवर राफ्टिंग समिति के साहसिक खेल अधिकारी खुशाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 जुलाई से राफ्टिंग का संचालन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। मानसून सीजन के कारण जुलाई व अगस्त माह में राफ्टिंग का संचालन बंद रहेगा। खुशाल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 सितंबर से राफ्टिंग को फिर से पर्यटकों के लिए पुनः खोल दिया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=Tl-EtV_3dXo7XUz3