वायुक्रम सूचकांक दर्शा रही कुछ राहत
विजय मोहन/विशेष संवाददाता देहरादून
देहरादून क्षेत्र के लिए यह सुकून की बात है कि वायु क्रम सूचकांक में देहरादून की आबोहवा सांस लेने लायक पाई गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार, देहरादून की हवा में कुछ सुधार हुआ है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, बीते दस दिनों के भीतर देहरादून में वायु गुणवत्ता सूचकांक का आंकड़ा राहत योग्य है। 30 जनवरी 2024 को वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार देहरादून का वायु क्रम सूचकांक 322 यानि था। यह मानक बता रहा था कि देहरादून की हवा स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने लायक हो गई है, लेकिन बीते 11 दिनों में यह सूचकांक पीएम 2.5-83 (मॉडरेट) पहुंच गया है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानक इस प्रकार हैं-
0-50 (गुड)
51-100 (मॉडरेट)
101-200 (पूअर)
201-300 (अनहैल्दी)
301-400 (सेवर)
401-500 (हैजारड्यस)
वर्तमान में देश के सबसे कम प्रदूषित शहरों में 12 अंक के साथ प्रथम स्थान पर झारखण्ड का जोरापोखर है। 13 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर कर्नाटक का कालाबुरागी शहर है तथा 14 अंकों के साथ तमिलनाडु का कोयंबटूर है। जबकि सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में 888 अंकों के साथ मैंगलोर, 363 अंकों के साथ आगरा और 217 अंकों के साथ हिसार है।
संपूर्ण भारत वर्तमान में वायुप्रदूषण की चुनौतियों से जूझ रहा है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी आगामी योजनाओं में इस विषय को महत्त्व देते हुए इस समस्या के समाधान पर ध्यान दें, ताकि वायु प्रदूषण से मानव जाति को खतरा न हो।