प्रदेश में कक्षा के हिसाब से तय हो गया स्कूल-बैग का वजन

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की कक्षा के अनुसार स्कूल बैग का वजन तय कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिया है।

प्राथमिक स्कूल से लेकर इंटर तक के स्कूलों के बच्चों के बस्तों के भारी वजन से उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बस्तों का वजन कक्षा के हिसाब से तय करने का निर्णय लिया है।

आदेशानुसार, पूर्व प्राथमिक कक्षाओं को बस्ता मुक्त रखा गया है। वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों के लिए 2 से तीन किलो, जबकि 12वीं के छात्रों के बस्ते का वजन 5 किलोग्राम से अधिक नहीं होगा। 

बता दें कि केंद्र की शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में 11 जनवरी 2024 को प्रदेश के विद्यालयों में बस्ता रहित दिवस संचालन के निर्देश दिये गये थे।अब केंद्र सरकार की स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के आधार पर स्कूल बस्ते का वजन तय किया गया हैं।शिक्षा सचिव ने बताया इस संबंध में अकादमिक शोध एव प्रशिक्षण की ओर से शासन की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था,जिसके आधार पर कक्षावर बस्ते का वजन तय किया गया है।

जानें कितना होगा स्कूल बैग का वजन

  • पूर्व प्राथमिक-  बस्ता मुक्त
  • कक्षा 1 व 2  –   1.6 से 2.2kg
  • कक्षा 3 से 5  –  1.7 से 2.5kg
  • कक्षा 6 से 7 –    2 से 3kg
  • कक्षा 8     –     2.5 से 4kg
  • कक्षा 9 व 10   –  2.5 से 4.5kg
  • कक्षा 11 व 12  –  3.5 से 5kg
https://regionalreporter.in/verification-of-drivers-of-contracted-vehicles-will-be-done/
https://regionalreporter.in/verification-of-drivers-of-contracted-vehicles-will-be-done/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: