7 सितंबर को विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि विमल प्रसाद बहुगुणा (जो की एक सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, अभिनेता ,गीतकार व जाने माने निर्देशक के रूप में विख्यात है ) के सानिध्य में विद्यालय के प्री प्राइमरी वर्ग ने अपना दादा-दादी व नाना नानी दिवस (Grand Parents day) को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया।
विमल प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि घर के बड़े लोगों को अपनी परिपक्वता दिखाते हुए छोटे बच्चों के साथ सामंजस्य व ताल-मेल बैठाते हुए दोस्ती का व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चों व बुजुर्गों के बीच विश्वास और प्रेम का रिश्ता हमेशा कायम रहे।
विद्यालय के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया तथा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्री प्राइमरी वर्ग के छात्रों व उनके बड़े बुजुर्गों ( लगभग 30) ने भी उत्साह व प्रसन्नतापूर्वक प्रतिभाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि कला नेगी ने बच्चों को घर के बड़े बुजुर्गों के सम्मान उनके प्रति श्रद्धा व आदर के महत्व, साथ ही परिवार के वरिष्ठ जनों, बुर्जुगों की अहमियत को बताते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन करने को प्रेरित किया।