शेमफोर्ड फ्यूचेरिस्टिक स्कूल में हुआ हिंदी फुलवारी आयोजन

प्रदर्शनी में लगे चार्टों और मॉडलों में दिखी बहुमुखी प्रतिभा

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

श्रीनगर गढ़वाल की शेमफोर्ड फ्यूचेरिस्टिक विद्यालय में सोमवार 27 जनवरी को हिंदी फुलवारी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा हिंदी व्याकरण हिंदी गद्य पद्य में समाहित पार्थो से संदर्भित कविताओं और कहानियों का सुंदर निरूपण अपने मॉडलों टीएलएम तथा चार्टों के माध्यम से किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रीजनल रिपोर्टर की संपादक गंगा असनोड़ा तथा विद्यालय प्रधानाचार्य शशिकला नेगी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगा असनोड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों की क्षमताओं में वृद्धि के दृष्टिकोण से ऐसे आयोजन बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों व चार्टों पर विद्यार्थियों से भरपूर चर्चा की।


प्रधानाचार्य शशिकला नेगी ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा शैक्षणिक माहौल के लिए समस्त विद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थी जी – जान से जुटे हैं। आज की यह प्रदर्शनी इसे स्पष्ट करती है।

यह सब रहा प्रदर्शनी में शामिल
कक्षा चार से नौ तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों में संज्ञा, सर्वनाम, समास,अलंकार, उपसर्ग एवं प्रत्यय, विराम चिन्ह, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, कारक, कारक चिन्ह उनके अर्थ तथा विन्यास से जुड़े उदाहरणों को आकर्षक चार्ट मॉडलों तथा टीएलएम के माध्यम से दर्शाया गया। इसके अलावा हिंदी विषय से जुड़ी पाठ्य पुस्तकों के कई पाठों को भी आकर्षक ढंग से प्रदर्शनी में चार्ट व मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।


विद्यार्थियों ने तैयार की गई सामग्री पर जानकारी प्रस्तुत की। प्रदर्शनी में लगे चार्टों तथा मॉडलों ने विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की बहुमुखी क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया।


इस मौके पर विद्यालय की भाषा शिक्षिकाएं जयमाला डोभाल, अंबिका नौटियाल तथा किरन डोभाल भी उपस्थित रहे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: