25 साल की सोनम की सदमे से मौत
आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राजधानी देहरादून में एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में रिस्पना के समीप काठ बंगला बस्ती के भवनों को ढ़हता देख 25 साल की सोनम को ऐसा सदमा लगा कि वह जिंदगी से हार बैठी।
ढ़हते आशियानों को बुलडोजर द्वारा धड़-धडा कर गिराए जाने पर अचानक सोनम की तबियत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक, एमडीडीए ने रिस्पना नदी किनारे काठबंगला बस्ती में अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर जेसीबी से 26 मकान ध्वस्त कर दिए।
पास की बस्ती में हो रही तोड़फोड़ सोनम को गहरा सदमा दे गई। तबीयत बिगड़ी और कुछ ही समय में 25 वर्षीय सोनम की मौत हो गई। बस्ती में महिला की मौत के बाद आज लोगों ने सड़क पर जाम लगाया।
सोनम के पति आकाश ने बताया कि सोमवार को काठ बंगला बस्ती में मकान तोड़े जा रहे थे। जबकि वीर गबर सिंह बस्ती में पर्चे बांटकर निशान लगाए जा रहे थे।
भारी संख्या में पुलिस प्रशासन बल भी मौजूद था। यह देखकर सोनम घबराई हुई थी। दोपहर बाद उनकी बस्ती में भी निशान लगाए जाने लगे। इस पर सोनम दूसरी बस्ती में मकानों को टूटते देख रोने लगी।
आकाश ने बताया कि सोनम ने घर पर आकर रोते हुए उससे कहा कि अब हम कहां रहेंगे? तो मैंने उसे दिलासा भी दिया कि हम कहीं नहीं जाएंगे, यहीं रहेंगे।
लेकिन वह गुमसुम होकर अचानक गिर गई। इसके बाद पास ही के एक डाॅक्टर को बुलाया गया। डाॅक्टर ने सदमे के कारण हार्ट अटैक आने के कारण मौत होने की वजह बताई।