रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
जीएमओयू की एक बस सुबह ऋषिकेश गंगोत्री-राष्ट्रीय राजमार्ग पर भद्रकाली के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह बस ऋषिकेश से लंबगांव चंबा जा रही थी। बस में करीब 40 लोकल यात्री सवार थे। दुर्घटना में 13 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन यात्रियों को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया है। शेष सभी यात्री सुरक्षित है।
पुलिस के साथ SDRF की टीम ने मौके पर जाकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ के निरीक्षक कवीद्र सजवाण ने बताया कि भद्रकाली से आगे यह बस मोड पर अनियंत्रित हो गई। बस सड़क के किनारे क्रस बरियर को तोड़ते हुए सड़क पर ही पलट गई। उक्त बैरियर के कारण बस की गति नियंत्रित हो गई, नहीं तो बस खाई में सकती थी। यात्रियों ने बताया कि बस में चालक के साथ उसके दो अन्य मित्र भी बैठे। जो बस चलाने की जिद कर रहे थे, जिस चालक के हाथ में स्टेरिंग था वह नशे में था। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।