सोमेश्वर में बादल फटने के बाद घरों में घुसा पानी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अल्मोड़ा में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई दोपहर बाद मौसम ने मिजाज बदला और बारिश शुरू हुई बारिश के चलते जंगलो में धधक रही आग से बढ़ रही राहत मिली और शहर में छाये धुंध छटने लगी। वही जंगलों में लग रही आग पर थोड़ा काबू होने की सम्भावना है
बहरहाल अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से लोगों के घर दुकानों में पानी पहुंच गया तथा कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी है, कई घरों में मलबे घुसने से नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमेश्वर अधुरिया गांव में बादल फटने के बाद घरों में पानी घुस गया। मदन सिंह राणा पुत्र माधो सिंह राणा के घर में पानी व मलवा घुस गया है। हालांकि किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। यहां छोटे बड़े किसानों को काफी नुकसान भी पहुंचा है।