रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
कमलेश्वर मंदिर परिसर की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। श्रीनगर का महत्व कमलेश्वर महादेव मंदिर से है और इसे भव्य स्वरूप दिया जाना जरूरी है। इसके लिए जो भी जरूरी होगा, वो सब किया जाएगा। https://regionalreporter.in/pallvi-ko-is-saflta-pr-salaam/
बैकुंठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डा.धन सिंह रावत आगामी चुनाव की ताल में भी नजर आए। उन्होंने कहा कि श्रीनगर की बेहतरी के लिए जो कुछ भी होना चाहिए, वह सब वो करेंगे। उन्होंने कहा कि इस राज्य को नशामुक्त, टीबी मुक्त तथा साक्षर राज्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कटिब( हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आपका बेटा डा.धन सिंह रावत जो भी कर सकेंगे, सब कुछ करेंगे।