पल्लवी को इस सफलता पर सलाम Salute to Pallavi on this success

मेहनत कर किया मुकाम हासिल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

चंपावत जिले के पंचेश्वर निवासी पल्लवी पंत ने आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) अधिकारी ग्रेड बी परीक्षा उत्तीर्ण कर बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती गांव में जन्मी पल्ल्वी ने महज 23 वर्ष में यह सफलता हासिल की है।

इस वर्ष आरबीआई के ग्रेड बी ऑफिसर के लिए देश भर से महज 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। पल्लवी के पिता परम पंत आपात सेवा 108 की एंबुलेंस के पिथौरागढ़ जिला प्रभारी रह चुके हैं और अब एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां कॉस्मेटिक्स और चूड़ी की दुकान चलाती है।

देहरादून से इंटरमिडिएट , दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीजी करने वाली पल्लवी संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा के पहले दो प्रयासों में साक्षात्कार तक पहले भी पहुंच चुकी हैं।

आरबीआई में पल्लवी की सफलता पर सम्पूर्ण क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं। रीजनल रिपोर्टर परिवार भी उन्हें बधाई प्रेषित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: