मनु भाकर, डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित

अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए गए 32 खिलाड़ी

राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार, 17 जनवरी को भारत के खेल जगत की सभी शानदार उपलब्धि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर, सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने डी गुकेश, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलिट प्रवीण कुमार को राष्ट्रपति भवन में एक सम्मान समारोह में खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 32 खिलाड़ियों को आज ही अर्जुन पुरस्कार भी दिए गए। 

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में किसी खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

भारतीय हॉकी टीम कप्तान हमरनप्रीत 

 हरमनप्रीत ने साल 2024 पेरिस में ओलंपिक में भारतीय मेंस टीम को लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है क्योंकि यह अवॉर्ड महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर है।

हरमन ने कहा, “राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना एक अविस्मरणीय क्षण है। महान हॉकी खिलाड़ी के नाम पर पुरस्कार पाना एक सपना सच होने जैसा है। यह पुरस्कार टीम, फैंस, मेरे परिवार और भारतीय हॉकी के लिए है।”

भाकर ने ओलंपिक में रचा था इतिहास

मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

गुकेश बने सबसे युवा चैंपियन

अठारह साल के गुकेश सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने जिन्होंने पिछले महीने चीन के डिंग लिरेन को हराया। वह विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। वह पिछले साल सितंबर में शतरंज ओलंपियाड में भारत की खिताबी जीत में भी सूत्रधार थे।

पैरा हाई-जम्पर प्रवीण को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

यूपी के गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें उनके अभूतपूर्व खेल प्रदर्शन के लिए दिया गया।

प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था, जिससे उन्होंने ना केवल देश का नाम रोशन किया बल्कि दुनिया भर में भारतीय पैरा एथलीटों की क्षमता को भी साबित किया। 

खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्होंने कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यह पुरस्कार मुझे और प्रेरित कर रहा है। मुझे 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक मिला था। मैंने पेरिस पैरालिंपिक में इसी सोच के साथ भाग लिया था कि अब मुझे भारत के लिए स्वर्ण पदक लाना है।

पुरस्कार विजेताओं की सूची

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न: गुकेश डी (शतरंज), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स), मनु भाकर (निशानेबाजी)

अर्जुन पुरस्कार : ज्योति याराजी (एथलेटिक्स), अनु रानी (एथलेटिक्स), नीतू (मुक्केबाजी), स्वीटी (मुक्केबाजी), वंतिका अग्रवाल (शतरंज), सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जरमनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी), प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स), जीवांजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स), सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स), धरमबीर (पैरा-एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स), एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स), सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स), नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन), तुलसिमति मुरुगेसन (पैरा-एथलेटिक्स), नित्या श्रे सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन), मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन), कपिल परमार (पैरा-जूडो), मोना अग्रवाल (पैरा-निशानेबाजी), रूबीना फ्रांसिस (पैरा-निशानेबाजी), स्वप्निल सुरेश कुसाले (निशानेबाजी), सरबजोत सिंह (निशानेबाजी), अभय सिंह (स्क्वाश), साजन प्रकाश (तैराकी), अमन सहरावत (कुश्ती)।

अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम):सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स), मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार:सुभाष राणा (पैरा-निशानेबाजी), दीपाली देशपांडे (निशानेबाजी), संदीप सांगवान (हॉकी)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम): एस मुरलीधरन (बैडमिंटन),अरमांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)।

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार: भारतीय शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में सर्वश्रेष्ठ रही यूनिवर्सिटी के लिये मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी: चंडीगढ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी।

https://regionalreporter.in/there-was-a-four-cornered-election-contest-in-nagar-panchayat-ukhimath/

https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=BE015Tu_RXyHu5gQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: