अमेरिकी सैन्य विमान भारतीयों को लेकर अमृतसर उतरा

अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 लोगों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान पंजाब के अमृतसर में उतरा। इनमें से ज्यादातर लोग गुजरात, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमेरिकन सेना का विमान दोपहर करीब एक बजे अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होगा। अभी तक इस विमान में 104 भारतीयों के होने की पुष्टि हुई है। गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग विमान में सवार हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरू किया एक्शन

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अभियान शुरू किया है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका से वापस भेजे जा रहे अधिकतर भारतीय पंजाब और गुजरात के हैं, जो डंकी रूट से वहां पहुंचे थे। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले पर निराशा जताई है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है। इन्हें वापस भेजने के बजाय स्थायी निवास देना चाहिए था।

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 725,000 अवैध प्रवासी अमेरिका में रहते हैं, जो मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत प्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है।

पंजाब के कई लोग, जो अब निर्वासन का सामना कर रहे हैं, लाखों रुपये खर्च करके “गधा मार्ग” या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में प्रवेश कर गए थे। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

https://regionalreporter.in/in-our-time-you/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=SXxSBl9x9ABMvWSl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: