स्नेह राणा टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय स्पिनर बनी

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला क्रिकेट टीमों का टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की। ऑलराउंडर स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है।

विस्तार
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित मैच में सोमवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

वैसे तो इस मैच में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाज स्नेह राणा ने जिस तरह का खेल दिखाया है, वो काबिले तारीफ रहा। स्नेह राणा ने मैच के दौरान 10 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है।

https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=SuXimURswdUwF5at

स्नेह राणा ने लिए 10 विकेट
मैच की पहली पारी में स्नेह राणा के सामने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज ​टिककर नहीं खेल पाईं। स्नेह राणा ने 25.3 ओवर की गेंदबाजी में 77 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरी पारी में स्नेह राणा ने दो विकेट हासिल किए। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्नेह राणा भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली महिला स्पिनर भी बन गई हैं। स्नेह की इस उपलब्धि से उनके घर और देहरादून में खुशी की लहर है।

https://regionalreporter.in/doctors-day/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: