यूएस नगर में जिला आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए किया अरेस्ट

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

खटीमा के एक देशी मदिरा के दुकानदार की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान की ट्रैप टीम ने उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के लिए निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने का एलान किया है।

विस्तार
जानकारी के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया है की शराब कारोबारी से अधिभार उठाने के नाम पर एक प्रतिशत रिश्वत देने की लगातार शिकायतें मिल रही थी और विभाग को एक लिखित शिकायत भी मिली थी। जांच में मामला सही पाया गया।

शिकायतकर्ता का कहना था कि उसकी खटीमा में देशी मदिरा की दुकान है। यह दुकान वर्ष 2023-24 में आवंटित हुई थी जिसे पुनः वर्ष 2024-25 में नवीनीकरण करा लिया गया। वर्ष 2023-24 में शिकायतकर्ता द्वारा सम्पूर्ण अधिभार जमा करा दिया गया था। पिछले वर्ष में जमा अधिभार का 10 लाख 21 हजार 417 रुपये का माल शिकायतकर्ता नहीं ले पाया था।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

उसने यह माल अब लेना चाहा। आरोप है कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने अधिभार के 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग कर दी।

सीओ ने बताया कि देशी मदिरा दुकानदार की शिकायत की जांच सही पायी गई। इसके बाद निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग कर पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। उन्होंने पहल बताया कि निदेशक सतर्कता डा. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया है की अभी आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी हो चुकी है और आरोपी को लेकर उनके घर व अन्य स्थानों पर भी सर्च की जाएगी।

https://regionalreporter.in/uttar-pradesh-hathras-satsang/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: