उत्तराखंड की मंत्री ने आईजी से की शिकायत दर्ज
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नाम पर बरेली में वसूली
लाख रुपये नकद व सोना की चोरी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामलों की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यूपी के बरेली जिले में एक महिला और उसके कथित मौसा के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का यूपी के बरेली जिले में ससुराल है। रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू अपने परिवार के साथ बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहते है। रेखा आर्य ने बरेली के आईजी के आदेश से कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी व उसके मौसा डॉक्टर आर.सी. पांडेय के विरुद्ध धोखाधड़ी के साथ ही चोरी की FIR दर्ज करवाई है।
उनके मुताबिक, कल्पना मिश्रा नाम की महिला उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है।
आरोप यह भी है कि, कल्पना मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों में फर्जी तरीके से उनके पति के घर का पता दर्ज करा रखा है साथ ही रेखा आर्य के पद और नाम का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से धन उगाही की और उनके आवास से सात लाख रुपए और रुद्राक्ष के सोने की माला भी चोरी कर ली।
मेरे नाम और पद का दुरुप्रयोग
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का आरोप है कि आरोपी कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉ. आरसी पांडेय, मेरा और मेरे पति गिरधारी लाल साहू के नाम और पद का दुरुप्रयोग कर रही है। मेरे नाम और पद का दुरुप्रयोग कर अपनी क्रेटा कार में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, लाल नीली बत्ती, हूटर लगाई है।
शिकायत में डॉक्टर आरसी पांडे पर भी कई तरह के गलत धंधों में शामिल होने का आरोप लगाया है। रेखा आर्य ने आशंका जताई है कि आरोपी आरसी पांडे के तार किसी बड़े गिरोह से भी जुड़े है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की तहरीर पर महिला और उसके मौसा के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।