जाखणीधार के बी डी ओ ने नशे में धुत्त होकर चलाई गाड़ी
पुलिस ने B DO को किया गिरफ्तार
नई टिहरी के बौराड़ी में सोमवार रात को दुखद हादसा हुआ । एक तेज रफ्तार वेगन आर कार ने बाइट वाक पर निकली एक महिला समेत दो बच्चों को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
https://www.facebook.com/share/Me8mAtRphQYzy5AB/?mibextid=xfxF2i
मृतकों में एक प्राईवेट स्कूल डीकेजी की शिक्षिका रीना नेगी पत्नी रविंद्र नेगी उम्र 40 वर्ष और उनकी दो भतीजी अग्रिमा 10 वर्ष व अन्विता 07 वर्ष पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, निवासी 8-डी सेक्टर, बौराडी नई टिहरी हैं । मृतक मूल रूप से निकटवर्ती बालमा गांव के निवासी हैं ।
टक्कर मारने वाली गाड़ी वैगनआर संख्या UK09 9970, जोकि जाखणीधार के बीडीओ डी पी चमोली की बताई जा रही है और चला भी वही रहे थे। पुलिस ने BDO को गिरफ्तार कर लिया है।