देश के छह राज्यों में आज बुधवार सुबह सात बजे चुनाव शुरू हो गया है। महाराष्ट्र और झारखंड में आज (बुधवार) उम्मीवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी। महाराष्ट्र में जहां एक चरण में सभी 288 सीटों पर जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रही है तो वहीं झारखंड में दो चरणों में वोटिंग हुई।
यहां पर पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को हुआ था। दूसरे चरण के लिए वोटिंग महाराष्ट्र के साथ आज हो रही है।
केरल की हाई प्रोफाइल संसदीय सीट वायनाड में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग के बाद नतीजों का इंतजार होगा, जो 23 नवंबर को आएगा।
उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट, केरल की एक सीट पलक्कड़ पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश की नौ विस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), कुंदरकी (मुरादाबाद) सीसामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) शामिल है।
पंजाब के बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इन निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों के दौरान लोकसभा के लिए चुने गए थे, इसलिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। तीन महिलाओं सहित 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 6.96 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।
झारखंड में कायम रहेगी परंपरा या सोरेन रचेंगे इतिहास
झारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण में कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर मतदान होगा। झारखंड में सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है। JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी ने हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है।
यहां 14,228 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू गया है और पांच बजे तक चलेगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता एवं भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी सहित 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। 31 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे वोटिंग समाप्त हो जाएगा।
सोरेन अगर सत्ता में वापसी करते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। वहीं अगर उनकी हार होती है तो झारखंड में वो परंपरा कायम रहेगी जो 24 साल से चल रही है।
महाराष्ट्र में महायुति और MVA के बीच मुकाबला
महाराष्ट्र में जहां महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है। महायुति में बीजेपी 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं।
महा विकास आघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।
महाराष्ट्र में कई सीटों पर कांग्रेस भाजपा की सीधी टक्कर
महाराष्ट्र में महायुति सत्ता में वापसी के लिए लड़ रहा है तो झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला संप्रग इस कोशिश में है। रोचक तथ्य यह है कि इन दोनों में कहीं भी नेतृत्व सीधे कांग्रेस के हाथ में नहीं है लेकिन दांव कांग्रेस का ही ज्यादा है। दरअसल अगर इन दोनों राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करता है। माना जा रहा है कि 62 सीटों वाले महाराष्ट्र के विदर्भ में ही सत्ता की चाभी है जहां सीधा टक्कर कांग्रेस और भाजपा के बीच है।