विनसर वन्य जीव अभ्यारण्य के दो घायल भेजे सफदरजंग

डीएफओ अल्मोड़ा समेत तीन अधिकारी निलम्बित
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

विनसर वन्य जीव अभ्यारण्य हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 21 वर्षीय फायर वाॅचर कृष्ण कुमार और 44 वर्षीय पीआरडी जवान कुंदन सिंह नेगी की बिगड़ती हालत देख डाॅक्टरों की सलाह पर सफदरजंग अस्पताल दिल्ली ले जाया गया है। इन घायलों को पन्तनगर एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट किया गया।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ, उप-वन संरक्षक कुमाऊँ तथा प्रभागीय वन अधिकारी अल्मोड़ा को उक्त मामले में निलम्बित कर दिया है। बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य का गेट भी बंद कर दिया है। गौरतलब है कि ताकुला क्षेत्र में बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य पर्यटकों से गुलजार रहता है।

https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=iqOdn7PbJ8eVrTOG

शनिवार व रविवार के साथ ही अवकाश के अन्य दिनों में इस वन्य अभ्यारण्य का आन्नद लेने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। लेकिन वृहस्पतिवार को बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में भड़की आग तथा इस आग से हुए हादसे ने देश दुनिया से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को दहला दिया है। इस क्षेत्र में स्थापित दर्जनों रिजाॅर्ट तथा होमस्टे के लिए कराई बुकिंग कैंसिल होने लगी है।

विनसर वन्य जीव अभ्यारण्य में आग लगने की तस्वीरें

प्रियंका गांधी ने सोशल माध्यम पर एक्स पर जताई संवेदना
अल्मोड़ा, उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने गए 4 कर्मचारियों की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। पीड़ित परिवारों को मुआवजा और हर संभव स्तर पर सहायता का आग्रह मैं राज्य सरकार से करती हूँ।

पिछले कई महीने से उत्तराखंड के जंगल लगातार जल रहे हैं। सैकड़ों हेक्टेयर जंगल तबाह हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी जंगलों में जगह-जगह आग लगने की सूचनाएँ हैं।

एक स्टडी के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। जलवायु परिवर्तन (ब्सपउंजम बींदहम) का सबसे अधिक असर हमारे हिमालय और पर्वतीय पर्यावरण पर हुआ है।

मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है कि आग लगने की घटनाओं के रोकने के उपाय हों और हिमालय को बचाने के लिए सबके सहयोग से व्यापक स्तर पर कारगर प्रयास किए जाएं।

https://regionalreporter.in/meteorological-department-center-issued-yellow-and-orange-alerts/

सीएम धामी ने सोशल माध्यम पर एक्स पर जताई संवेदना
बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से घायल हुए वनकर्मियों को चिकित्सकों की सलाह पर उपचार हेतु एयर एंबुलेंस से तत्काल एम्स, दिल्ली भेजा जा रहा है। स्वयं भी लगातार चिकित्सकों के संपर्क में हूं और उनके उपचार की जानकारी ले रहा हूं। अधिकारियों को घायलों को हर संभव सहायता देने हेतु निर्देशित किया है। बाबा केदार से घायल वनकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: